'लिव इन में मुंह मारकर आती हैं लड़कियां', कथावाचक के बयान पर भड़कीं खुशबू पाटनी

29 जुलाई 2025

फोटो: इंस्टाग्राम/@khushboo_patani

एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन और एक्स आर्मी ऑफिसर खुशबू पाटनी अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. अब उन्होंने एक बाबा को लताड़ दिया है.

बाबा पर भड़कीं खुशबू पाटनी

फोटो: इंस्टाग्राम/@khushboo_patani

इंटरनेट पर फेमस हो चुके कठवाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज के एक विवादित बयान पर खुशबू पाटनी ने उन्हें लताड़ा है. बाबा ने लिव इन में रहने वाली लड़कियों को लेकर भद्दी बात कही थी. 

फोटो: इंस्टाग्राम/@khushboo_patani

खबरों की मानें तो अनिरुद्धाचार्य महाराज ने अपनी एक सभा में कहा था- लड़के लाते हैं 25 साल की लड़कियों को, जो 4-5 जगह मुंह मारकर आती हैं. बाबाब का ये बयान अब वायरल हो गया है.

फोटो: इंस्टाग्राम/@aniruddhacharyajimaharaj

ऐसे में खुशबू पाटनी ने कथावाचक की क्लास लगा दी है. ट्विटर पर एक यूजर ने खुशबू का वीडियो शेयर किया, जिसमें वो कह रही हैं कि 'मुंह मारना क्या होता है मैं बताती इसे.'

फोटो: इंस्टाग्राम/@khushboo_patani

खुशबू पाटनी कहती हैं- अगर मेरे सामने होता तो इसको समझा देती कि मुंह मारना क्या होता है. ये एंटी नेशनल लोग हैं. आपको इन्हें सपोर्ट नहीं करना चाहिए. समाज के सारे नामर्द इन नीच लोगों को फॉलो करते है.

वीडियो: X/@yadavsonuanand

खुशबू ने आगे कहा, 'कहता है लड़कियां जो लिव इन मे रहती हैं, मुंह मार के आती हैं. उसने ये क्यों नहीं बोला कि लड़के जो लिव इन में रहते हैं वो मुंह मारकर आते हैं. क्या लड़की अकेले लिव इन में रह रही हैं.'

फोटो: इंस्टाग्राम/@khushboo_patani

खुशबू पाटनी के बयान पर कई यूजर्स उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. तो वहीं कुछ ऐसे भई हैं जो उल्टा खुशबू को ही गलत बता रहे हैं. बता दें कि खुशबू, एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बड़ी बहन हैं.

फोटो: इंस्टाग्राम/@khushboo_patani