प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी, खुशबू पाटनी पर आरोप… बोलीं- झूठा फंसाया जा रहा

5 Aug 2025

Photo: Instagram/@khushboo_patani

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी इन दिनों चर्चा में हैं. खुशबू ने हाल ही में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की लड़कियों को लेकर कही बात पर उन्हें लताड़ा था. 

फेक न्यूज पर भड़कीं खुशबू

Photo: Instagram/@khushboo_patani

खुशबू की बात होकर लेकर उन्हें कथा वाचक के फॉलोअर्स ने बातें सुनाईं. इस बीच उनके वीडियो का गलत इस्तेमाल भी होने लगा. खुशबू के वीडियो को प्रेमानंद महाराज से जोड़ा जाने लगा.  

Photo: Instagram/@khushboo_patani

प्रेमानंद महाराज ने भी लड़कियों पर टिपण्णी की थी. इसके साथ खुशबू का वीडियो जोड़कर वायरल किया जा रहा है. ऐसे में खुशबू ट्रोल हो रही हैं. तो वहीं हद तक हो गई जब महाराज को धमकी मिली.

Photo: Instagram/@bhajanmarg_official

अब खुशबू पाटनी ने एक नई वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ 'साइबर वॉर' चल रही है. उन्हें ट्रोल तो किया ही जा रहा है, साथ ही उनके खिलाफ फेक न्यूज भी फैलाई जा रही है. 

Photo: Instagram/@khushboo_patani

खुशबू पाटनी ने कहा, 'ये वीडियो मैं रिकॉर्ड कर रही हूं अपने स्टेटमेंट के लिए.  कुछ दिनों पहले अनिरुद्धाचार्य ने 25 साल की लड़कियों के लिए अपशब्द बोले, जो एक समाजिक जीवन में धर्म गुरु द्वारा बोले शब्दों की मान्यता में कारगर साबित नहीं हो सकता.'

Photo: Instagram/@khushboo_patani

'उन शब्दों के खिलाफ मैंने कुछ शब्द बोले और उन्हें लेकर काफी ज्यादा ट्रोलिंग हुई. उन्हें काफी अलग लेवल पर ले जाया गया. चलिए कोई बात नहीं. लेकिन कुछ ही देर में अलग चेहरा देखने को मिलता है.'

Photo: Instagram/@khushboo_patani

'जहां पर प्रेमानंद महाराज जी लड़कियों के लिए कुछ बोल रहे हैं किसी वीडियो में, और मेरी वीडियो जो अनिरुद्धाचार्य के साथ थी,  उसको काटकर उनकी वीडियो के साथ लगा दिया जाता है. टाइटल दिया जाता है कि प्रेमानंद महाराज जी के लिए मैंने टिपण्णियां दी.'

Photo: Instagram/@khushboo_patani

खुशबू पाटनी ने आगे फेक न्यूज फैलाने वालों को खुल्लेआम धमकाते हुए कहा कि जो भी लोग ऐसा कर रहे हैं वो उनके खिलाफ तगड़ा लीगल एक्शन लेगी ताकि शख्स को पछतावा हो.

Photo: Instagram/@khushboo_patani