20 April 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने अपने सोशल मीडिया पर एक दर्दनाक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक छोटी बच्ची को बचाती नजर आ रही हैं.
खुशबू ने वीडियो अपने घर बरेली से शेयर किया है जहां एक माता-पिता ने अपनी छोटी सी बच्ची को शहर के किसी खंडर में अकेले लावारिस छोड़ दिया है. वो बच्ची जमीन पर ही लेटी हुई मिली.
खुशबू ने बच्ची को देखकर तुरंत अपनी गोद में उठाया और उसे बाहर अपने घर लेकर गई जहां उन्होंने उसे दूध पिलाया. इस दौरान बच्ची के चेहरे पर भी गंभीर चोट के निशान देखने मिले.
उन्होंने उन माता-पिता पर भी सवाल उठाया जो ऐसे ही अपने बच्चे को लावारिस छोड़कर चले गए. खुशबू ने अपने वीडियो के कैप्शन में बच्ची के लिए लिखा, 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय.'
'मुझे उम्मीद है कि प्रशासन और पुलिस इस बच्ची की देखभाल करेगी. बरेली पुलिस, यूपी पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कृपया सही नियमों के तहत इस मासूम की रक्षा करें. हमारे देश में बेटियों के साथ ऐसा कब तक होगा?'
खुशबू ने आगे लिखा, 'मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि यह बच्ची सही हाथों में जाए और उसका जीवन खुशहाल हो.' उनके वीडियो पर छोटी बहन दिशा पाटनी और एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी रिएक्ट किया.
दिशा ने अपनी बहन की तारीफ में लिखा, 'दीदी आपको और इस बच्ची को भगवान आशीर्वाद दें.' वहीं भूमि लिखती हैं, 'ईश्वर बच्ची और आपको आशीर्वाद दे.'
बता दें, खुशबू पाटनी इंडियन आर्मी में पूर्व लेफ्टिनेंट रह चुकी हैं. वो अब सोशल मीडिया पर फिटनेस कंटेंट बनाती रहती हैं. उनकी फैन फॉलोइंग इंस्टाग्राम पर भी काफी ज्यादा है.