10 May 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन पूर्व आर्मी ऑफिसर खुशबू पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम पर भारत-पाकिस्तान की सीमा पर रह रहे लोगों के लिए एक खास वीडियो बनाया है.
उन्होंने ड्रोन हमले के समय लोगों को कैसे सावधान रहना है, इसे लेकर कई सारी बातें बताई हैं. खुशबू ने इसका एक लंबा वीडियो बनाया है जिसमें वो हर छोटी से छोटी बातों का जिक्र कर रही हैं.
खुशबू ने LOC पर रह रहे लोगों से कहा, 'आप लोग प्लीज ब्लैकआउट की सभी ड्रिल्स को फॉलो करें. इस समय ड्रोन हमले हो रहे हैं, जिसका हमारे जवान मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं लेकिन अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी खुद की है.'
खुशबू ने ब्लैकआउट के दौरान जरूरत पड़ने पर लोग घर में क्या कर सकते हैं इसके बारे में बताया, 'अगर आपके घर में लाल पन्नी है, तो आप उसे अपनी टॉर्च या फोन की लाइट के आगे लगा सकते हैं. इससे दुश्मन रौशनी को डिटैक्ट नहीं कर पाएगा.'
खुशबू ने आगे लोगों से अपील की है कि वो ब्लैकआउट के दौरान अपने घरों की सभी लाइट्स पूरी तरह बंद रखें. अगर किसी के घर की खिड़कियां बड़ी हैं, तो वो उसे कई सारी चादरों से ढक दें ताकि घर से किसी भी तरह की रौशनी बाहर ना जाए.
खुशबू आगे ड्रोन हमलों से बचने का तरीका भी समझाती हैं. वो कहती हैं कि अगर कोई ड्रोन हमला हो रहा है, तो सभी लोग अपने घर में एक बंकर बनाएं ताकि छत उनके ऊपर ना आ सके.
इसके लिए लोग अपने घर के ग्राउंड फ्लोर के किसी कोने वाले कमरे में रहें और अपने आसपास कई सारे गद्दों का एक टेंट बनाएं. इस दौरान घर के सभी लोगों को अपने लिए एक छोटे बैग में 72 घंटों के खाने-पीने का इंतजाम भी करके रखना होगा.
खुशबू ने LOC पर रह रहे लोगों से अपने घरों की खिड़कियां एक लकड़ी या प्लाई से कवर करने की बात भी कही. ताकि अगर हमला हो, तो कांच टूटकर लोगों को ना लग पाए. लोगों को जब घर से बाहर निकलने को कहा जाए, उन्हें तभी बाहर निकलना है.
खुशबू ने आगे लोगों से अपने बचाव के लिए बंदूक, चाकू, पेपर स्प्रे जैसी चीजें रखने की भी बात कही. अगर कहीं बॉम्ब गिर रहे हैं, तो अपने फोन की लोकेशन और इंटरनेट तुरंत बंद करना है.
अंत में खुशबू का कहना है कि अगर लोगों ने उनके स्टेप्स और आर्मी द्वारा बताई गई ड्रिल्स को अच्छे से फॉलो किया. तो कोई भी उनका बाल बाका नहीं कर पाएगा. वो इस लड़ाई में सुरक्षित ही रहेंगे.