दिशा पाटनी और उनके 'बॉयफ्रेंड' एलेक्जेंडर को अक्सर साथ में समय बिताते देखा जाता है. कपल एक बार फिर नजर आया.
यहां ज्यादातर लोगों का ध्यान एलेक्जेंडर के हाथ के नए टैटू पर गया. मॉडल ने अपने हाथ पर एक लड़की का टैटू बनवाया है, जो बिल्कुल दिशा पाटनी जैसी दिखती है.
एलेक्जेंडर के इस टैटू की चर्चेा हर तरफ हो रही है. यूजर्स को उनका अंदाज काफी पसंद आ रहा है. इस टैटू को एलेक्जेंडर ने स्पेशली बनवाया है.
कुछ दिन पहले ही मॉडल ने अपना वीडियो शेयर किया था. इसमें उन्हें टैटू सैलून में अपने हाथ पर टैटू बनवाते देखा गया था.
एलेक्जेंडर और दिशा पाटनी एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते हैं. लेकिन खबर है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
एलेक्जेंडर से पहले दिशा का नाम एक्टर टाइगर श्रॉफ से जोड़ा जाता था. दोनों स्टार्स को अक्सर साथ में समय बिताते भी देखा गया था.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो दिशा पाटनी जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म योद्धा में नजर आएंगी. वो प्रभास की Kalki 2898 AD में भी अहम रोल निभा रही हैं.