13 February 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
सर्जरी ने बदला दिशा का लुक? रिसेप्शन में रिवीलिंग ड्रेस पहनने पर ट्रोल, यूजर्स बोले- चीप
दिशा का ग्लैमरस लुक
सिद्धार्थ-कियारा की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में बी-टाउन की डीवाज ने अपने ग्लैमर का जलवा बिखेरा. पर दिशा पाटनी ने सभी को फेल कर दिया.
दिशा का लुक इतना रैविशिंग था, जिसके आगे करीना कपूर खान, गौरी खान, काजोल का लुक फेल दिखा.
सिद्धार्थ-कियारा की वेडिंग पार्टी के लिए दिशा ने बेहद ही ग्लैमरस लुक लिया. वे ग्रीन शिमरी बैकलेस टॉप और मैचिंग थाई हाई स्लिट स्कर्ट में दिखीं.
इस किलर लुक के बाद जैसे ही दिशा ने पार्टी में एंट्री की, सभी कैमरे उनपर फोकस हो गए.
ओपन कर्ली हेयर्स, ग्लोइंग मेकअप ने दिशा के लुक को और स्टनिंग बनाया. एक्ट्रेस का रिवीलिंग लुक ट्रेंड कर रहा है.
पर कुछ लोगों को दिशा का रिसेप्शन पार्टी में यूं रिवीलिंग आउटफिट पहनना रास नहीं आया. एक्ट्रेस कपड़ों को लेकर ट्रोल भी हो रही हैं.
यूजर्स ने दिशा के फैशन सेंस को जीरो बताया. किसी ने कहा- ये क्लासी नहीं चीप है. यूजर लिखता है- शादी में बैली डांसर जैसी ड्रेस क्यों पहनी है?
वैसे इन फोटोज में दिशा काफी बदली हुई लगीं. वे पहले से स्लिम दिखीं. साथ ही उनकी अपीयरेंस में कई चेंजेस दिखे. यूजर्स का कहना है ये प्लास्टिक सर्जरी का कमाल है.
सिद्धार्थ-कियारा की वेडिंग पार्टी के बाद दिशा तुरंत स्टारकिड्स की पार्टी में पहुंचीं. इसके लिए दिशा ने फिर से लुक बदला.
यंगस्टर्स की पार्टी के लिए दिशा का लुक और बोल्ड हुआ. वे डीप नेकलाइन बैकलेस पर्पल शिमरी शॉर्ट ड्रेस में दिखीं.
दिशा को एक ही दिन में दो बार रिवीलिंग लुक में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं. आपको दिशा का कौन सा लुक पसंद आया.