21 April, 2023 Photos: Instagram

क्रॉप टॉप पर शॉल लपेटकर दिशा ने की गंगा आरती, मॉर्डन कपड़ों में गईं मंदिर, हुईं ट्रोल

वाराणसी घूमीं दिशा पाटनी

दिशा पाटनी को आपने ग्लैमरस रोल्स में तो कई बार देखा होगा. लेकिन कभी एक्ट्रेस को भक्ति में लीन देखा है? नहीं, तो देख लीजिए.

एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें दिशा वाराणसी के घाट पर गंगा आरती करते हुए दिख रही हैं.

इससे पहले शायद ही फैंस ने दिशा का ऐसा आध्यात्मिक रूप देखा होगा. बाकी सब तो ठीक था, लेकिन यहां एक्ट्रेस अपने कपड़ों की वजह से ट्रोल हो रही हैं.

वे ब्लैक क्रॉप टॉप, शॉल और बैगी ट्राउजर में नजर आईं. एक्ट्रेस ने शॉल से खुद को कवर किया हुआ है.

उन्होंने स्लिंग बैग कैरी किया है. चेहरे पर मास्क लगाया है. एक्ट्रेस के आसपास कुछ पंडित और बाकी लोग नजर आ रहे हैं.

उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की. मालूम हो, एक्ट्रेस वाराणसी में अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. 

दिशा की कुछ और फोटोज वायरल हैं जहां वे मंदिर के दर्शन करने गईं. यहां भी एक्ट्रेस वेस्टर्न लुक में दिखीं.

दिशा के आउटफिट पर लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं. किसी ने लिखा- पू बनी पार्वती. तो किसी ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया. 

मंदिर में और गंगा आरती करते हुए एक्ट्रेस का ये मॉर्डन अवतार लोगों को पसंद नहीं आया. वैसे दिशा के लिए ट्रोलिंग नई बात नहीं है.

वर्कफ्रंट पर एक्ट्रेस पिछली बार फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में दिखी थीं. मूवी पिटी थी. उनकी अगली फिल्म योद्धा, Kanguva और प्रोजेक्ट K हैं.