कार से उतरते ही सरकी दिशा की साड़ी, संभालते हुए पूजा में पहुंचीं

20 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह

गणेश चतुर्थी पर अंबानी फैमिली ने धूमधाम से गणपति बप्पा का घर में वेलकम किया. शाम को एक ग्रैंड पार्टी भी रखी थी, जहां बॉलीवुड सेलेब्स की मौजदूगी फंक्शन की रौनक बढ़ाती दिखी. 

ट्रोल हुईं दिशा 

खास मौके पर बॉलीवुड डीवा दिशा पटानी को उनकी बेस्टफ्रेंड मौनी रॉय के साथ देखा गया. पर पार्टी में पहुंचते ही दिशा के साथ ऐसा कुछ हुआ, जिसकी हर ओर चर्चा होने लगी है. 

असल में एक्ट्रेस जैसी ही कार से उतरीं उनकी साड़ी सरकने लगी, जिसे संभालते हुए वो कैमरे पर कैप्चर हो गईं. 

इस दौरान पीछे से मौनी को उनका सपोर्ट बनते देखा गया, लेकिन दिशा साड़ी में थोड़ी अनकम्फर्टेबल लगीं.

एक्ट्रेस की फोटोज सामने आने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए कहा कि अगर साड़ी संभाली नहीं जाती है, तो पहनती ही क्यों हैं?

वहीं दूसरे ने कहा कि गणपति पूजा में इतना ज्यादा रिवीलिंग ब्लाउज पहनने की क्या जरुरत थी?

कुछ यूजर्स ने कहा कि दिशा  हमेशा किसी ना किसी तरह से पब्लिक की अटेंशन लेती रहती हैं. ऐसे लग रहा है कि किसी फिल्म की शूटिंग में आई हैं. 

कई लोगों ने ये भी कहा कि इन्हें ये भी नहीं पता है कि पूजा में किस तरह की आउटफिट पहननी है. कुछ भी पहनकर लाइमलाइट लेना है बस. 

वर्कफ्रंट की बता करें, तो दिशा जल्द ही वेलकम 3 और योद्धा जैसी मूवीज में नजर आने वाली हैं.