बॉब हेयरकट, फेदर बूट्स, दिशा का बदला अंदाज देख फैन्स हुए कन्फ्यूज
दिशा पाटनी फिल्मों में तो कुछ खास कमाल न दिखा सकीं, लेकिन वह यह बखूबी जानती हैं कि फैन्स का दिल कैसे रखना है.
सोशल मीडिया पर दिशा काफी एक्टिव रहती हैं. पर्सनल लाइफ अपडेट्स भी वह फैन्स को देती हैं.
इस बार दिशा पाटनी ने अपने लुक को थोड़ा बदला है.
बॉब हेयरकट, पर्पल कलर, फेदर बूट्स, पाउडर ब्लू ब्रा, मिनी स्कर्ट और स्वेटर पहनकर दिशा ने फोटोशूट कराया है.
फैन्स दिशा को इस अंदाज में देखकर कन्फ्यूज हो गए हैं.
उनका कहना है कि यह तो अपनी केवल बिकिनी फोटोज पोस्ट करती थीं, आज इन्हें क्या हुआ है.
दिशा का यह बदला अंदाज देखकर कुछ यूजर्स ने तो यह तक कहा कि नए साल पर नया लुक, यह भी सही है.
दिशा पाटनी पिछले कुछ समय से टाइगर श्रॉफ संग ब्रेकअप को लेकर चर्चा में आई हुई हैं.
हालांकि, दोनों में से किसी की भी ओर से अबतक इसपर कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.