बिकिनी पहने बाथरूम में दिखीं दिशा पाटनी, शेयर की मिरर सेल्फी
दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर 54.8 मिनियन फॉलोअर्स रखती हैं.
इनके चाहने वाले केवल इंडिया में ही नहीं, विदेश तक फैले हैं.
हर बार की तरह इस बार भी दिशा पाटनी ने अपना सिजलिंग बिकिनी लुक शेयर किया है.
बस फर्क इतना है कि इस बार वह समंदर में नहीं, बल्कि बाथरूम में नजर आ रही हैं.
ब्लैक बिकिनी के ऊपर दिशा ने व्हाइट बाथरोब पहना है.
फोटो में एक्ट्रेस की बॉडी के कर्व्स साफ नजर आ रहे हैं.
हाथ में पिज्जा है. कैप्शन में दिशा ने लिखा है कि हमें अपने कार्ब्स खाते रहने चाहिए.
दिशा की इस फोटो पर फैन्स दिल हार बैठे हैं.
लेकिन गौर करने वाला कॉमेंट तो टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ का रहा.
कृष्णा ने लिखा, 'हां मैम, आपने सही कहा.'
अबतक दिशा पाटनी की इस सिजलिंग फोटो पर 10 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.