9 September, 2022 (Photos: Disha Patani Instagram)

व्हाइट बिकिनी में दिशा, फ्लॉन्ट किया टोन्ड फिगर


दिशा पाटनी अपनी ग्लैमरस अदाओं से  इंटरनेट पर टेम्प्रेचर हाई करती रहती हैं.


एक बार फिर दिशा पाटनी ने अपने सुपर ग्लैमरस लुक से फैंस के  होश  उड़ाए हैं.


दिशा ने व्हाइट बिकिनी में स्टनिंग तस्वीर शेयर की है. ये फोटो जिसने भी देखी वो उनका दीवाना हो गया. 


फोटो में  दिशा अपनी टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं. वे साइड पोज देते हुए समंदर किनारे खड़ी हैं.


दिशा पाटनी की फोटो पर लोग ब्यूटीफुल, स्टनिंग, किलिंग इट जैसे कमेंट्स कर रहे हैं. 


दिशा ने व्हाइट बिकिनी में लुक को सेम कलर के श्रग संग कैरी किया है. वे समंदर किनारे रिलैक्स कर रही हैं. 


फैंस दिशा पर प्यार लुटा रहे हैं. यूजर्स दिशा के टोन्ड एब्स देख उनकी फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं.


दिशा की पिछली रिलीज एक विलेन रिटर्न्स थी. फिल्म बुरी तरह पिटी. पर दिशा के काम की सराहना हुई.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More