क्या है दिशा पाटनी का फिटनेस फंडा? जानें टोन्ड फिगर का सीक्रेट

PC: Disha Patani Instagram 5 Sept 2022 5 Sept 2022

दिशा पाटनी बॉलीवुड की ग्लैमरस और फिट एक्ट्रेस हैं. वे अपनी फिटनेस पर खास ध्यान देती हैं. 

बिकिनी में दिशा पाटनी के बोल्ड लुक्स और टोंड फिगर पर फैंस फिदा रहते हैं. 

दिशा खुद को फिट रखने के लिए जिम में घंटों पसीना बहाती हैं. एक्ट्रेस कई इंटेंस वर्कआउट करती हैं. 

 दिशा पाटनी के वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. 

खुद को शेप में रखने के लिए दिशा मॉर्निंग में कार्डियो करती हैं. वे डांस, किक बॉक्सिंग भी करती हैं. 

दिशा पाटनी के फिटनेस रूटीन में वेट ट्रेनिंग भी शामिल है, जिसे वो शाम में करती हैं. 

दिशा डाइट पर भी खास ध्यान देती हैं. वे हाई प्रोटीन डाइट लेती हैं. 

 दिशा हफ्ते में सिर्फ एक बार मीठा खाकर डाइट में चीट करती हैं. 

मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...