दिशा का फिटनेस फंडा, देखें टोन्ड बॉडी का राज़
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस में से एक दिशा पाटनी के टोन्ड फिगर के चर्चे हैं.
फैंस एक्टिंग के साथ-साथ उनके फिट फिगर के भी दीवाने हैं.
दिशा सोशल मीडिया पर बिकिनी लुक में फिगर फ्लॉन्ट करते हुए कई फोटो, वीडियो शेयर करती हैं.
हालांकि, ऐसा फिगर बनाने के लिए दिशा कड़ी मेहनत करती हैं.
फिटनेस के लिए दिशा घंटों जिम में पसीना बहाने से लेकर बॉक्सिंग तक करती हैं.
दिशा की शानदार बॉक्सिंग, परफेक्ट जिमनास्टिक के आप भी फैन हो जाएंगे.
दिशा खुद को फिट रखने के लिए डांस और सख्त डाइट का सहारा भी लेती हैं.
इसके अलावा डेली योगा, स्विमिंग में भी दिशा माहिर हैं.
उनकी फिटनेस की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है.