दिशा पाटनी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म हीरोपंती 2 को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं.
हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग में सभी स्टार्स पहुंचे थे.
वहीं स्क्रीनिंग में दिशा पाटनी लैवेंडर कलर की ड्रेस में बेहद ग्लैमरस नजर आईंं.
ड्रेस के साथ दिशा ने खुले बाल, हील्स पहन, मिनिमल मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया.
स्क्रीनिंग में दिशा काफी छोटा बैग टांगे नजर आईं, जिसके चलते फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
लोग उनके बैग का मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "पर्स में क्या है? पान मसाला सैशे"?
एक और यूजर ने लिखा, "इस बैग में क्या रखा गया होगा?"
एक तीसरे यूजर ने लिखा, "दिशा के हाथ में कौन सा ताला है भाई?"
ये बैग दिखने में भले ही छोटा है, लेकिन इसकी कीमत 46 हजार रुपए है.