दिशा बन गईं 'जलपरी', शेयर किए फोटोज़ 

Pic Credit: dishaparmar/Instagram 28th October 2021 By: Sachin Dhar Dubey

फेमस टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार पति राहुल वैद्य संग अपने रोमांटिक रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं. 

इस बार दिशा अपनी नई सुपर सिजलिंग तस्वीरों के चलते लाइमलाइट बटोर रही हैं. तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं

दिशा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अंडरवॉटर स्विमिंग करते हुए अपनी कुछ एडवेंचरस तस्वीरें शेयर की हैं. 

स्विमसूट पहने दिशा परमार पानी के अंदर स्विमिंग करते हुए किसी जलपरी से कम नहीं लग रही हैं. 

फैंस को दिशा का यह एडवेंचरस रूप बेहद पसंद आ रहा है. फैंस कमेंट सेक्शन में दिशा के खास अंदाज की खूब तारीफ कर रहे हैं.

बता दें कि दिशा और राहुल के ज्यादातर पोस्ट इंटरनेट पर वायरल रहते हैं. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री  फैंस काफी पसंद करते हैं. 

हाल ही में एक्ट्रेस दिशा परमार पति राहुल वैद्य के साथ मालदीव में हनीमून मनाने के लिए गई थीं.

दिशा ने अपने इंस्टाग्राम पर बिकिनी में कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. 

दिशा ने पिंक और ब्लू कलर की बिकिनी के साथ फ्लॉवर प्रिंट का श्रग भी कैरी किया. 

दिशा ने कई कैंडिड पोज दिए, जिनमें वह काफी हॉट लगीं. 

पिंक लिप्स्टिक और खुले बाल, दिशा पर काफी सूट कर रहे हैं.

दिशा स्वीमिंग पूल में रिलैक्स करती भी नजर आईं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा इन दिनों शो बड़े अच्छे लगते हैं में प्रिया सूद का किरदार निभा रही हैं. 

बता दें कि जुलाई 2021 में दिशा की राहुल संग शादी हुई थी. 

उनकी शादी के वीडियोज और फोटोज काफी वायरल हुए थे. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...