दिशा-राहुल की शादी के बाद की पहली तस्वीर

Photo Credit: israniphotography By: aajtak.in 18th July 2021

दिशा परमार हल्के पीले रंग के सिंपल सूट में नजर आईं. मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहना हुआ था.

हाथ में लाल चूड़े में काफी सुंदर दिख रही हैं दिशा.

राहुल वैद्य ऑफ व्हाइट कलर के कुर्ते-पायजामे में नजर आए.

 सोशल मीडिया पर दोनों की ये फोटोज बहुत वायरल हो रही हैं. 

शादी की पहली आउटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे को किस करते नजर आए.

कोविड-19 को देखते हुए इस शादी में केवल करीबी लोग और दोस्त ही शामिल हुए थे.

बता दें कि दिशा-राहुल की शादी 16 जुलाई को हुई थी.

दिशा-राहुल की संगीत सेरेमनी भी बहुत धूम-धाम से हुई.

दोनों ने एक-दूसरे संग खूब डांस मस्ती की.

दिशा ब्लू गाउन और साथ में सिल्वर नेक पीस में बहुत सुंदर लग रही थीं. हाथ में लाल चूड़ा बहुत जच रहा था.

राहुल ने दिशा के लिए अपनी मनमोहक आवाज में गाना भी गया.

दोनों की जोड़ी खूब पसंद की जा रही है.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...