प्रेग्नेंट हैं दिशा परमार, बेबी का सोनोग्राफी वीडियो शेयर कर दी गुडन्यूज

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

18 मई 2023

'प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा' एक्ट्रेस दिशा परमार ने अपने फैन्स को गुडन्यूज दी है. 

प्रेग्नेंट हैं दिशा परमार

एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और अपना पहला बेबी एक्स्पेक्ट कर रही हैं. पति राहुल वैद्या भी इस न्यूज को लेकर बहुत ही एक्साइटेड हैं. 

दिशा परमार और राहुल ने एक फोटो शेयर की है. दोनों एक स्लेट पकड़े नजर आ रहे हैं.

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बेबी की सोनोग्राफी का भी एक वीडियो शेयर किया है. 

दोनों ही ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. दिशा ने फिटेड ब्लैक ड्रेस पहनी है, जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.

फैन्स ने तो दिशा और राहुल के घर आने वाले नन्हे मेहमान का इंताजर करना अभी से शुरू कर दिया है.

एक फैन ने लिखा- मैम, आप जितनी खूबसूरत हैं, उतना ही बेबी भी सुंदर होगा, देख लेना. 

एक और फैन ने लिखा- शादी के बाद कबसे यह गुडन्यूज सुनने का हम इंतजार कर रहे थे. आखिरकार हमारी विश पूरी हुई. 

राहुल और दिशा, दोनों के पेरेंट्स इस न्यूज को सुनकर खुश हैं. उन्होंने आने वाले मेहमान के लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं.

जल्द ही दिशा का बेबी शावर सेरेमनी होगी, जिसकी तैयारी में सासू मां लगी हुई हैं.