फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टेलीविजन के पॉपुलर कपल दिशा परमार और राहुल वैद्य जल्द ही पेरेंट क्लब में शामिल होने वाले हैं. प्रेग्नेंसी में दिशा काफी एक्टिव दिख रही हैं.
दिशा छोड़ेंगी एक्टिंग?
हालांकि, उनके फैंस ये जानना चाहते हैं कि डिलीवरी के बाद वो एक्टिंग जारी रखेंगी या फिर ब्रेक पर चली जाएंगी.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में दिशा ने फैंस के सवालों का जवाब देते हुए बताया, वो मां बनने के बाद भी एक्टिंग जारी रखेंगी.
दिशा कहती हैं- मैं शादी के 20 दिन बाद ही सेट पर लौट आई थी, जबकि इतनी जल्दी सेट पर कोई नहीं आता है.
एक्ट्रेस ने कहा- मैं डिलीवरी के बाद ब्रेक लूंगी. रिकवर होकर शेप में वापस आउंगी. बच्चे को समय दूंगी. पर हां इन सब के बीच काम पर भी वापस आना चाहूंगी.
'मैं अपने काम से प्यार करती हूं. इसलिए लोगों को इस बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.'
दिशा ने ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इन दिनों वो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ में नजर आ रही हैं.
सिंगर राहुल वैद्य ने बिग बॉस 14 में नेशनल टीवी पर दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया था. शो से बाहर निकलते ही 2021 में दोनों ने शादी रचा ली.
शादी के दो साल बाद राहुल और दिशा घर में नन्हे मेहमान के स्वागत के लिए तैयार हैं.