बधाई हो! सिंगर राहुल वैद्य बने पापा, दिशा परमार ने दिया बेटी को जन्म

20 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार ने खुशखबरी दे दी है. उनके घर नन्ही परी का आगमन हो गया है. दिशा और उनके पति राहुल वैद्य ने ये खबर फैंस को सुनाई है.

दिशा परमार बनीं मां

19 सितंबर को राहुल और दिशा ने अपने घर गणपति का स्वागत किया था और बप्पा ने एक दिन बाद ही उन्हें इतना बड़ा आशीर्वाद दे दिया है.

कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए बेताब था और अब उनके घर बेटी का जन्म हो गया है. राहुल ने सोशल मीडिया पर क्यूट से बेबी  हाथी की फोटो शेयर कर खुशखबरी दी है.

उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'हमारे घर बेटी का जन्म हुआ है. मां और बेबी दोनों हेल्दी हैं और बिल्कुल ठीक हैं. हम अपनी डॉक्टर और परिवार का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं.'

दिशा परमार प्रेग्नेंसी के समय में भी अपनी फिटनेस का ख्याल रख रही थीं. उन्होंने पिलाटे एक्सरसाइज करते हुए अपनी कई फोटोज शेयर की थीं.

अपने बिजी शिड्यूल में भी दिशा परमार प्री नेटल वर्कआउट कर रही थीं. वो पिलाटे करने के साथ-साथ रोज वॉक पर भी जाती थीं. दिशा कभी अपना वर्कआउट मिस नहीं करती थीं.

दिशा परमार ने प्रेग्नेंसी में भी काम किया था. उन्हें सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' में एक्टर नकुल मेहता संग रोमांस करते देखा गया था.

साल 2021 में दिशा परमार ने सिंगर राहुल वैद्य से शादी की थी. राहुल ने बिग बॉस 14 के घर में रहते हुए दिशा को नेशनल टीवी पर प्रपोज किया था. 

कुछ महीनों पहले ही दिशा ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. प्रेग्नेंसी फेज में पति राहुल ने उनका पूरा ख्याल रखा. नए मम्मी-पापा को हमारी ओर से बधाइयां !