नन्ही परी को देखकर नहीं रुके राहुल वैद्य के आंसू, बोले- 3-4 घंटे रहा खामोश

21 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

20 सितंबर 2023 का दिन राहुल वैद्य और दिशा परमार के लिए बेहद खास रहा. एक्ट्रेस ने बेबी गर्ल को जन्म दिया और सिंगर का घर नन्ही परी की किलकारियों से गूंज उठा. 

इमोशनल हुए राहुल वैद्य

एक इंटरव्यू में इस खास पल पर बात करते हुए सिंगर ने कहा कि बेटी के जन्म के बाद वो इमोशनल हो गए थे. उन्होंने कहा- मैं खुशी से करीब 3-4 घंटे तक खामोश रहा. 

'मुझे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ये क्या हो रहा है. उसके जन्म के बाद लगभग 5 से 6 बार रो चुका हूं. मैं जब भी उसकी तरफ देखता हूं, तो आंखों से  आंसू बहने लगते हैं.'

'बात करते हुए भी गला भर आया है. बहुत अच्छी फीलिंग है ये. जब सच में बच्चे की डिलीवरी होती है, तो काफी अलग एहसास होता है.'

आगे सिंगर ने ये भी कहा कि उन्हें अब तक विश्वास नहीं होता है कि वो पिता बन चुके हैं. उन्होंने कहा- मुझे यकीन नहीं है कि मैं बेटी का पिता बन चुका हूं.

'जब मैं फॉर्म साइन कर रहा था, वहां लिखा हुआ था 'पिता का नाम' तब जाकर लगा कि मैं सच में पिता बन गया हूं.'

बता दें कि 23 सितंबर को राहुल अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. उन्होंने कहा कि बेटी के जन्म के बाद उनका ये जन्मदिन सच में खास होने वाला है. इसी दिन दिशा को अस्पताल से छुट्टी भी मिलेगी.