18 AUG 2025
Photo: Instagram @monalisabhosle_official
महाकुंभ मेले से वायरल हुईं मोनालिसा आज झुग्गी-बस्ती से निकलकर नाम कमा रही हैं. वो म्यूजिक वीडियोज कर चुकी हैं. कई तरह के इवेंट्स अटेंड कर रही हैं.
Photo: Instagram @monalisabhosle_official
उन्हें शोबिज की दुनिया में लाने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने फाइनली अपनी चुप्पी तोड़ी और बताया कि उन्होंने क्यों मोनालिसा को कास्ट किया था. वो उनके साथ द डायरी ऑफ मणिपुर फिल्म बना रहे हैं.
Photo: Instagram @monalisabhosle_official
सनोज ने बताया कि मोनालिसा को फिल्मों में लाने का फैसला उन्होंने बदले की भावना से लिया. ये उनके लिए चैलेंज था, जो आज लोगों के सामने सक्सेसफुल तरीके से काम कर रहा है.
Photo: Instagram @monalisabhosle_official
सनोज बोले- आजकल आप जैसे देखेंगे बॉलीवुड में एकदम से गिरावट आई है. बहुत तेजी से बदली है. पिछले 4-5 सालों में लोग एकदम से बेरोजगार हुए हैं.
Photo: Instagram @monalisabhosle_official
'इसके पीछे वजह ये थी कि बॉलीवुड ने अपने आप को बहुत संकुचित कर लिया. नया सब्जेक्ट नहीं आ सकता, बाहर के लोग एंट्री नहीं ले सकते.'
Photo: Instagram @monalisabhosle_official
'जो आसपास भाईजान के लोग हैं वहीं लोग काम करेंगे, इस तरह से कई लोगों ने सिनेमा से दूरी बना ली. मेरा जो मकसद था मोनालिसा को फिल्मों में लाने का- वो इन लोगों से बदला लेने का था.'
Photo: Instagram @monalisabhosle_official
'मैं ये बता सकता हूं कि अगर आप सनी लियोनी को फिल्म इंडस्ट्री में ला सकते हो तो मैं एक गरीब लड़की को क्यों नहीं खड़ा सकता.'
Photo: Instagram @monalisabhosle_official
सनोज ने माना कि सनी के इंडस्ट्री में आने से उन्हें बहुत गुस्सा आया था. वो बोले- क्यों नहीं आएगा, उसकी वजह से हमारे समाज की लड़कियों पर जो बुरा असर पड़ा, उसका जवाब कौन देगा?
Photo: Instagram @monalisabhosle_official
'कई लड़कियों ने मेरे ऑफिस में आकर कहा कि हम सनी लियोनी जैसे बनना चाहते हैं, मुझे बहुत गुस्सा आया. इसलिए मैं मोनालिसा को लाया कि एक सभ्य, सीधी, सच्ची लड़की है.'
Photo: Instagram @monalisabhosle_official
'एक बहुत मासूम लड़की, एक कुंभ मेले से उत्पन्न हुई लड़की, जिसपर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद है. मैं उसको लेकर आगे बढ़ूं. ये एक बहुत बड़ा चैलेंज है, लेकिन मैंने लिया, आज आप लोग इसका रिजल्ट देख रहे हैं.'
Photo: Instagram @monalisabhosle_official