19 May 2025
Credit: Instagram
'बजरंगी भाईजान', 'एक था टाइगर' जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर कबीर खान के बेटे विवान खान अब काफी बड़े हो गए हैं और अपना ग्रेजुएशन भी कम्पलीट कर चुके हैं.
विवान ने अमेरिका के कैलिफोर्निया की सदर्न यूनिवर्सिटी से सिनेमा और आर्ट्स में पढ़ाई पूरी की. इस खास मौके पर उनका पूरा परिवार भी उनकी खुशी में शामिल होने के लिए मौजूद दिखा.
कबीर खान की पत्नी मिनी माथुर ने अपने बेटे की सफलता को खुलकर एन्जॉय किया. वहीं डायरेक्टर के चेहरे पर भी बेटे के लिए गर्व नजर आया. उन्होंने अपने बेटे के कॉन्वोकेशन सेरेमनी की कई सारी फोटोज और वीडियोज शेयर किए.
मिनी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनका बेटा डिग्री लेता हुआ दिखा. वो बेट को चीयर अप करती नजर आईं. साथ ही उन्होंने अपने बेटे के दोस्तों का भी वीडियो बनाया जिसमें वो ग्रेजुएशन कैप हवा में उड़ाते नजर आए.
मिनी ने आगे अपने बेटे विवान का बचपन वाला फोटो भी शेयर किया जिसमें उन्होंने वक्त के जल्दी गुजरने की बात लिखी. वो लिखती हैं, 'जब आप मजे कर रहे होते हैं तब वक्त गुजर जाता है.'
कबीर खान के बेटे विवान खान भी अपने पिता की ही तरह फिल्म लाइन में आने का प्लान कर रहे हैं. अब वो उनकी तरह फिल्में डायरेक्ट करेंगे या नहीं, ये तो वक्त आने पर ही पता चल पाएगा.
कबीर खान और मिनी माथुर की शादी 28 फरवरी 1998 को हुई थी. दोनों के दो बच्चे एक बेटा विवान और बेटी सायरा खान हैं. विवान जहां लाइमलाइट से दूर रहते हैं, वहीं सायरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
बात करें कबीर खान के प्रोजेक्ट्स की तो, उनकी पिछली फिल्म 'चंदू चैम्पियन' को ऑडियंस का काफी प्यार मिला था. उनकी फिल्म में कार्तिक आर्यन मेन लीड में थे जिनका काम काफी शानदार था.