फिल्ममेकिंग छोड़ना चाहते थे अनुराग कश्यप, किससे थे परेशान? सालों बाद बोले- साउथ के दोस्तों ने...

13 August 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अनुराग कश्यप बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्ममेकर हैं. अनुराग ने गैंग्स ऑफ वासेपुर, मनमर्जियां जैसी शानदार फिल्में बनाई हैं. 

अनुराग कश्यप का शॉकिंग खुलासा

अनुराग की कई फिल्मों को फैंस ने बेशुमार प्यार भी दिया. लेकिन अब लेटेस्ट इंटरव्यू में डायरेक्टर ने बताया कि एक समय पर उन्होंने फिल्ममेकिंग छोड़ने का फैसला कर लिया था.

अनुराग कश्यप ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि इंडस्ट्री की नेगेटिविटी से उनपर बहुत ज्यादा फर्क पड़ता था, नेगेटिविटी से परेशान होकर वो फिल्ममेकिंग को अलविदा कहना चाहते थे.

News18 को दिए इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने कहा- एक या दो साल के लिए नेगेटिविटी मुझपर हावी हो गई थी. लेकिन मुझे लगता है कि 2021 तक मैं इससे बाहर आ गया था.

'लेकिन 2 साल तक इसका मुझपर काफी असर रहा. हर चीज प्रभावित हुई और मैं कहीं और जाने के बारे में सोच रहा था. '

'साउथ के मेरे दोस्तों ने मुझे तमिल में फिल्में बनाने के लिए इनवाइट किया और केरल के मेरे दोस्तों ने मुझे मलयालम में फिल्म बनाने का ऑफर दिया. मुझे जर्मन और फ्रेंच फिल्में बनाने का भी इनविटेशन मिला. '

'लेकिन जब मुझे लैंग्वेज ही नहीं आती तो मैं उन्हें कैसे बना पाऊंगा. इन सब चीजों के होने पर मुझे लगा था कि मुझे इससे बाहर निकल जाना चाहिए.'

अनुराग ने आगे कहा- मुझे खुशी है कि मैंने हार नहीं मानी और मैं टिका रहा. अब यह फेज ख़त्म हो चुका है. अब नेगेटिविटी का मुझ पर कोई असर नहीं होता. 

'मुझे किसी बात को जस्टिफाई करने की भी जरूरत नहीं है. मैं बस फिल्में बनाता रहना चाहता हूं और मैं फिल्मों के लिए लिखता जा रहा हूं...'

बता दें कि अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी आखिरी फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' थी, जो फरवरी 2023 में रिलीज हुई थी. लेकिन फिल्म को दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था.

अनुराग की फिल्म कैनेडी को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में मिडनाइट स्क्रीनिंग के लिए चुना गया था.