1 Feb 2023
Source - Instagram
बॉयफ्रेंड संग इस अपार्टमेंट में रहती हैं अनुराग कश्यप की बेटी, कौन देता है किराया?
बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में आलिया
डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने नया घर किराए पर लिया है, जिसका टूर वीडियो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है.
आलिया ने बताया कि मुंबई के इस घर में वो अपने बॉयफ्रेंड शेन के साथ रहेंगी. दोनों एक दूसरे को दो साल से डेट कर रहे है.
हाल ही में अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उनकी बेटी ने उन्हें इंडिपेंडेंट होने की बड़ी सीख दी थी.
आलिया ने कहा था कि - मुझे आपके पैसों की जरूरत नहीं है. मैं अपने पैरों पर खड़ी हूं. मेरी स्ट्रगल सिर्फ मुझ तक है.
आलिया ने कहा- मैं जैसे भी कमा रही हूं, कमा रहीं हूं ना? अपना किराया खुद देती हूं. आपको क्या प्रॉब्लम है?
आलिया का खुद का यूट्यूब चैनल है, जिस पर वो लाइफस्टाइल और व्लॉग वीडियोज अपलोड करती हैं. यहीं उन्होंने अपने घर की झलक भी दिखाई.
समंदर किनारे लिए इस अपार्टमेंट को आलिया ने सफेद और ब्लू रंग से डेकोरेट किया है. वहीं हर कोने को बड़ी साफ सफाई से सजाया है.
आलिया ने बालकनी से लेकर बेडरूम तक में करीने से सिर्फ जरूरत के सामान को ही जगह दी है.
वहीं बॉयफ्रेंड शेन की जरूरत के हिसाब से ऑफिस एरिया और मेडिटेशन की जगह भी मौजूद है.