जब अनुराग कश्यप से बेटी ने पूछा- पता चला मैं प्रेग्नेंट हूं फिर क्या होगा?
आलिया ने अनुराग से पहले तो अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के बारे में पूछा कि वो उन्हें कैसे लगते हैं?
इसके जवाब में अनुराग ने कहा- 40 की उम्र में भी इस तरह का शांत इंसान नहीं देखने को मिलता है, वो काफी अच्छा है.
अनुराग ने यूं तो आलिया के सभी अटपटे सवालों का बेहद तरीके से जवाब दिया, लेकिन इस एक सवाल ने सभी का ध्यान खींच लिया.
आलिया ने पूछा अगर एक दिन मैं आपसे कहूं कि मैं प्रेग्नेंट हूं तो आप कैसे रिएक्ट करेंगे?
अनुराग ने कहा- मैं तुमसे पुछूंगा कि क्या तुम सच में ये करना चाहती हो? जो भी हो, मैं तुम्हारा साथ दूंगा.
अनुराग ने आगे कहा- मैं तुम्हें जरूर ये बताउंगा कि हर चॉइस को लेने का एक अलग प्राइस होता है, लेकिन मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा.
Pic Credit: urf7i/instagramअनुराग मानते हैं कि आज की जेनरेशन में शादी से पहले बच्चा होना पॉसिबल है, इसलिए मां-बाप को भी उसी हिसाब से ढलना होगा.