गदर के लिए सनी ही थे पहली चॉइस, डायरेक्टर बोले- बेचारे, गोविंदा को याद नहीं होगा

28 SEPT 2023

Credit: Instagram

गदर 2 की रिलीज के बाद से ही कहा जा रहा था कि 2001 में आई गदर के लिए गोविंदा डायरेक्टर अनिल शर्मा की पहली पसंद थे. 

गोविंदा को नहीं किया अप्रोच

Credit: Instagram

गोविंदा के मना करने के बाद उन्होंने सनी देओल को साइन किया था. लेकिन हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अनिल ने इस खबर को गलत बताया है. 

Credit: Instagram

अनिल शर्मा के मुताबिक गोविंदा को कोई कन्फ्यूजन हुई है. इसलिए उन्होंने ऐसी बातें की होंगी. अनिल ने उन्हें कभी अप्रोच नहीं किया. 

Credit: Instagram

अनिल बोले-उस रोल में गोविंदा कैसे हो सकते हैं. उसमें सिर्फ सनी को ही होना था. बेचारे, उनको याद नहीं रहा होगा. 

Credit: Instagram

'हम लोग उस दौरान किसी और प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. मैंने बताया था कि एक स्टोरी मेरे दिमाग में है सनी देओल को लेकर. उन्होंने कहा अच्छा हुआ कि मैं सनी के पास गया.'

Credit: Instagram

हो सकता है, उन्हें लगा हो. क्योंकि मैं उन्हें स्टोरी सुना रहा था तो मैं चाहता हूं कि वो फिल्म में काम करें. लेकिन वो भूल गए कि उन्हें स्टोरी सुनाने से पहले ही मैं सनी को साइन कर चुका था.

Credit: Instagram

बड़े आदमी थे, इतनी फिल्में करते थे उस वक्त, ये छोटी सी बात थी. दिमाग से निकल गई. गोविंदा तो कभी उस फिल्म की चॉइस थे ही नहीं. 

Credit: Instagram

मैंने उनके साथ महाराजा की थी. एक दिन मैं उन्हें गदर की स्टोरी सुना रहा था तो वो बोले मैं ये फिल्म नहीं कर सकता. उन्हें लगा कि मैं उन्हें कास्ट करने के लिए कहानी सुना रहा हूं.

Credit: Instagram

उन्होंने मुझसे कहा कि नहीं ये पिक्चर तो मैं कर ही नहीं सकता, इसमें इतना हिंदू-मुस्लिम है. कम्यूनल स्टोरी लाइन देखकर वो पहले ही ना ना कर रहे थे.

Credit: Instagram