टीवी के रोमांटिक और एडोरेबल कपल में शुमार दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और शोएब इब्राहिम इन दिनों अपनी पेरेंटहुड जर्नी को एन्जॉय कर रहे हैं.
दीपिका ने शादी के पांच साल बाद 21 जून को अपने पहले बेटे को जन्म दिया. कपल ने बेटे का नाम रुहान शोएब इब्राहिम रखा है.
दीपिका-शोएब का बेटा पूरे 1 महीने का हो गया है. दोनों नन्हे रुहान संग अपने हर पल को यादगार बना रहे हैं.
शोएब इब्राहिम ने अब अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पत्नी दीपिका और बेटे रुहान का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी.
वीडियो में दीपिका अपने 1 महीने बेटे को गोद में लेकर खुशी से डांस करती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के चेहरे की मुस्कान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बेटे संग टाइम स्पेंड करके वो कितना ज्यादा खुश हैं.
दीपिका को नन्हे बेटे संग डांस करता देखकर शोएब भी बेहद खुश हैं. उन्होंने दीपिका पर अपना प्यार लुटाया है.
वीडियो के कैप्शन में शोएब ने लिखा- इतना प्योर प्यार देखने से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता. वीडियो में शोएब ने दीपिका को टैग भी किया है. दीपिका ने भी पति के वीडियो को हार्ट इमोजी के साथ री-शेयर किया है.
दीपिका-शोएब की बात करें तो दोनों टीवी के पॉपुलर स्टार्स हैं. 'ससुराल सिमर का' शो से दोनों को फेम मिला.
मां बनने के बाद दीपिका फिलहाल ब्रेक पर हैं, जबकि शोएब 'अजूनी' शो में लीड रोल प्ले कर रहे हैं.