टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. दीपिका आज 37 साल की हो गई हैं.
दीपिका का बर्थडे हो और उनके पति शोएब इब्राहिम उन्हें स्पेशल फील न कराएं, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है.
दीपिका के बर्थडे से पहले शोएब ने अपनी लेडीलव को कई सारी ड्रेसेस गिफ्ट्स कीं, जिन्हें देखकर एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
इसके अलावा शोएब ने दीपिका को Gucci के उनके दो फेवरेट स्टोल्स भी लाकर दिए. दीपिका की ननद सबा ने भी दीपिका को खास बर्थडे गिफ्ट दिया है.
5 तारीख की रात को पूरी इब्राहिम फैमिली ने जोरों-शोरों से दीपिका का बर्थडे सेलिब्रेट किया.
दीपिका के लिए शोएब ने प्रिंसेस फेयरी वाला केक बनवाया. घर की खास डेकोरेशन की. शोएब ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दीपिका के बर्थडे सेलिब्रेशन से एक फोटो शेयर करके उन्हें खास अंदाज में विश किया है.
फोटो में दीपिका व्हाइट और पिंक सूट में नजर आ रही हैं. उन्होंने सिर पर टियारा पहना हुआ है. दीपिका अपने एक महीने के बेटे रूहान संग पोज दे रही हैं.
बेटे के साथ दीपिका का ये पहला बर्थडे है, इसलिए उनके लिए बर्थडे की खुशी इस बार दोगुनी हो गई. पति और परिवार से स्वीट बर्थडे सरप्राइज पाकर दीपिका काफी खुश नजर आईं
बता दें कि दीपिका ने शादी के 5 साल बाद 21 जून को बेटे को जन्म दिया था. पेरेंट क्लब में शामिल होकर कपल सुपर हैप्पी है.
दीपिका की बात करें तो मां बनने के बाद वो फिलहाल ब्रेक पर हैं, जबकि शोएब अजूनी शो में नजर आ रहे हैं.