27 APR 2025
Credit: Instagram
अपने व्लॉग के लिए फेमस टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ पिछले दिनों कश्मीर की सैर पर थीं, वो हादसे के दिन ही वापस लौटी थीं. हालांकि हमले पर कुछ न कहने पर वो खूब ट्रोल भी हुईं.
अब दीपिका ने व्लॉग शेयर कर अपनी फीलिंग्स बयां की हैं. उन्होंने ट्रोलिंग पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन पहलगाम हमले पर दुख जताते हुए ये जरूर कहा कि ऐसे मुसलमानों का कोई ईमान नहीं होता.
दीपिका बोलीं- पिछले दो-तीन दिनों से एक मायूसी छाई है, जैसे कहते हैं न कि आप सोचने समझने की कैपेसिटी में नहीं होते हो. वो सिचुएशन बन गई थी.
हमारे साथ तो ऐसा हुआ कि हम जिस दिन दिल्ली में लैंड किए हैं, उसके बाद हमें धीरे-धीरे पता चलने लगा कि पहलगाम में अटैक हुआ है.
शुरुआत में तो लगा कि छोटा-सा कुछ हुआ है. लेकिन फिर पता चला कि कितना भयानक और दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसने पूरी तरह से हिला कर रख दिया.
जितनी बार मैं उन लेडीज और बच्चों के वीडियोज देख रही हूं, मुझे पता नहीं क्यों डर सा लग रहा है. हालांकि हम बैसरन वैली नहीं गए थे, लेकिन वो सारी विजुअल्स की आप वैली में घूम रहे हैं.
और अचानक से ऐसा कुछ हो जाए, आपका अपना खो जाए, ये सोच ही अपने आप में तोड़ देने वाली है. उन फैमिलीज पर क्या बीत रही होगी, वो लेडीज-बच्चों पर जो अपने पति और पिता को खो चुके हैं.
हम कभी महसूस नहीं कर सकते, जाहिर है सिर्फ अफसोस जता सकते हैं. या फिर गुस्सा कि क्यों ये सब, घूमने गए थे यार- कश्मीर, जो कि इतनी खूबसूरत जगह है. उन बेचारों का तो कोई दोष नहीं था.
दीपिका ने साथ ही मांग की कि जिन लोगों ने ये किया है उनका इतना बुरा हाल हो, वो उतना ही तड़पें जितना कि वो मासूम लोग तड़पे हैं. वो दर्द वो लोग महसूस करें.
दीपिका ने आगे कहा कि मैं जितना इस्लाम को समझी हूं मैं ये चीज यकीन के साथ कह सकती हूं कि ये कोई ईमान वाला मुसलमान कर ही नहीं सकता. किसी बेगुनाह को मजहब के नाम पर मार देना मजहब नहीं सिखाता.
बता दें, हाल ही में दीपिका के एक्टर पति शोएब इब्राहिम ने भी व्लॉग शेयर कर बताया था कि ट्रोल्स उन्हें पाकिस्तान चले जाने की सलाह दे रहे हैं. वो उनके पीछे पड़े हैं.