dipika saba 1ITG 1738253029085

ननद की प्रेग्नेंसी से नाखुश दीपिका? बचाव में उतरे शोएब, बोले- वही तो थी जिसे...

AT SVG latest 1

8 Feb 2025

Credit: Dipika Kakar

dipika 1ITG 1738908396848

एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम ने साल 2022 में शादी की थी. ये मशहूर यूट्यूबर और रेस्त्रां ओनर बन चुकी हैं. 

दीपिका ने किया रिएक्ट

saba ibrahim trolled vlogs

शादी के 1 साल बाद सबा प्रेग्नेंट हुई थीं, लेकिन कुछ महीनों में ही इनका मिसकैरिज हो गया था. पर एक बार फिर सबा पर अल्लाह की महर है.

dipika 3ITG 1738908408602

सबा प्रेग्नेंट हैं और पति सनी के साथ ये बेबी का जल्द ही इस दुनिया में स्वागत करती नजर आएंगी. पिछले दिनों सबा ने मैटरनिटी फोटोशूट भी करवाया था. 

dipika 5ITG 1738908414557

इसी बीच सबा की भाभी दीपिका को लेकर एक खबर आ रही है. कहा जा रहा है कि दीपिका को जब सबा की प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो वो खुश नहीं हुई थीं. 

dipika 6ITG 1738908416547

पर अब शोएब, पत्नी दीपिका के बचाव में आगे आए हैं. शोएब का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं है. दीपिका बल्कि पहली थीं, जिन्हें सबा की प्रेग्नेंसी के बारे में पता लगा था. 

dipika 8ITG 1738908420633

सबा प्रेग्नेंट हैं, जब दीपिका को पता लगा था तो वही उन्हें अस्पताल में जांच के लिए लेकर गई थीं. कुछ समय से हमने व्लॉग नहीं बनाया तो आप लोग ये बातें करने लगे.