10 MARCH
Credit: Instagram
दीपिका कक्कड़ इब्राहिम अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. बीते दिनों सेलेब्रिटी मास्टरशेफ बीच में छोड़ने पर उनकी आलोचना हुई थी.
अब एक्ट्रेस का एक बयान लोगों को नागवार गुजरा है. एक इंटरव्यू में दीपिका अपनी शादी और पेरेंट्स की जिम्मेदारियों को लेकर बात कर रही थीं.
लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ कह दिया जिसे सुनने के बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. आरोप लगाया कि वो हर इंटरव्यू में अपने पेरेंट्स की बेइज्जती करती हैं.
दरअसल, दीपिका ने कहा- ''हमारी शादी मौदहा में हुई थी. यकीनन ही वहां शोएब के सभी परिवारवाले थे. हम वहां पर लड़कीवाले थे.''
''मेरे पेरेंट्स ने शादी में एक काम नहीं किया है. उन्होंने शादी की एक तैयारी नहीं की है. इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कहना चाहूंगी...''
दीपिका किस संदर्भ में ये बात कह रही थीं. उनका पूरा इंटरव्यू स्ट्रीम हुए बिना ही यूजर्स एक्ट्रेस के पीछे पड़ गए. लोगों का कहना है वो अक्सर विक्टिम कार्ड प्ले करती हैं.
एक शख्स ने लिखा- दीपिका क्यों पेरेंट्स को हर बार नीचा दिखाती हैं. उन्होंने तुम्हें बेस्ट एजुकेशन दी. तुम्हारा साथ दिया. कैसे मौदहा जाकर वो तैयारी कर सकते थे?
यूजर ने दीपिका को अनग्रेटफुल लेडी बुलाया, कहा कि एक्ट्रेस निगेटिविटी फैलाती हैं. दूसरे ने लिखा- ये अपने पेरेंट्स के लिए बेबुनियाद बातें क्यों बोलती हैं?
यूजर्स का ये भी कहना है कि दीपिका ने अपने बेटे का ख्याल रखने के लिए अपनी मां को नैनी बना दिया है. फिर भी वो पेरेंट्स के लिए ऐसी बातें बोलती हैं.