dipika 4ITG 1736164099233

नेशनल TV पर छलके दीपिका कक्कड़ के आंसू, हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- ओवरएक्टिंग है

AT SVG latest 1

9 Jan

Credit: Dipika Kakar

dipika 5ITG 1736164100999

टेलीविजन पर इस बार 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' आ रहा है. इसमें सेलेब्स खाना पकाते नजर आ रहे हैं. शो को जज फराह खान कुंदर और इंडियन शेफ विकास खन्ना कर रहे हैं. 

ट्रोल हो रहीं दीपिका कक्कड़

dipika 4ITG 1736164096951

कुछ दिनों पहले दीपिका कक्कड़ का एक प्रोमो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने क्रेम बूली बनाई थी और जजेज को टेस्ट करवाई थी.

विकास, दीपिका की डिश के फैन बन गए थे. उनकी तारीफ की थी. जिसके बाद दीपिका रोने लगी थीं. रोते हुए दीपिका ने कहा था कि मैं उस पूरी लीग को संबोधित कर रही हूं जो घर पर खाना पकाती है.

dipika 2ITG-1736164088655

dipika 2ITG-1736164088655

dipika 1ITG 1736164077990

"घर पर हम सिर्फ खाना नहीं पकाते. उसमें डान डालते हैं." दीपिका की इस बात से इम्प्रेस होकर फराह ने कहा था कि तूने ट्रोल्स को जवाब दे दिया है.

dipika 6ITG 1736164107041

अब दीपिका अपनी इस बात को लेकर यूजर्स के निशाने पर आई हुई हैं. जमकर ट्रोल हो रही हैं. लोगों का कहना है कि दीपिका ओवरएक्टिंग करती हैं. 

dipika kakar 3ITG 1732809563253

एक यूजर ने लिखा- बिग बॉस के टाइम से इन्हें देख रहे हैं. इनकी ओवरएक्टिंग है कि बंद ही नहीं होती है. पता नहीं कैसे कर लेती हैं ये.

dipika kakar 2ITG 1732809561323

एक और यूजर ने लिखा- इसका टीवी सीरियल टाइप का ड्रामा हर जगह चलता है. कुछ ज्यादा ही हो गया है अब. बर्दाश्त नहीं होता.