20 दिसंबर 2022 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

इतने सालों में एकदम बदल गया है दीपिका का लुक, देखकर होंगे हैरान

ससुराल सिमर का सीरियल से दीपिका कक्कड़ को देशभर के घर-घर में पहचान मिली थी.

टीवी की फेमस बहू सिमर का किरदार निभा चुकी दीपिका कक्कड़ के जलवे अब कुछ और हैं.

एक्ट्रेस के साथ-साथ दीपिका एक यूट्यूबर भी बन चुकी हैं. उनके वीडियो काफी वायरल होते हैं.

दीपिका ने साल 2018 में एक्टर शोएब इब्राहिम के शादी की थी. इसके बाद से उनके लुक में काफी बदलाव आ गया है.

एक समय पर चुलबुली रहीं दीपिका कक्कड़ अब काफी मैच्योर हो गई हैं. साथ ही उनका फैशन सेंस भी बदल गया है.

सालों पहले जब दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत की थी, तब वो दुबली-सी, सिंपल लड़की हुआ करती थीं.

आंखों पर चश्मा लगाए अक्सर उन्हें जींस और टी-शर्ट में देखा जाता था. 

साथ ही उनके ग्लैमरस फोटोशूट भी खूब वायरल होते और फैंस के दिल की धड़कनें बढ़ाते थे.

Heading 2

इसी शो में उनकी मुलाकात अपने पति शोएब इब्राहिम से हुई थी. तअब शोएब भी एकदम अलग दिखते थे.

लेकिन आज के दीपिका और शोएब उस समय के अपने रूप से एकदम अलग दिखने लगे हैं और और ज्यादा खूबसूरत और ग्लैमरस हो गए हैं.