13 July 2025
Credit: Instagram @ms.dipika
एक्ट्रेस और यूट्यूबर दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में लिवर कैंसर सर्जरी करवाई है. वो इससे तेजी से रिकवर कर रही हैं. फैन्स भी उनके लिए चिंतित हो रहे हैं.
Credit: Instagram @ms.dipika
पर दीपिका को लेकर शोएब ने एक नया अपडेट दिया था. उन्होंने बताया था कि डॉक्टर्स ने ये चिंता जाहिर की है कि दीपिका पर दोबारा कैंसर का खतरा मंडरा सकता है.
Credit: Instagram @ms.dipika
पर दीपिका खुद का खूब ख्याल रख रही हैं. उन्होंने टारगेटेड थेरेपी लेनी शुरू कर दी है. इसमें वो अच्छी डायट ले रही हैं. साथ ही हल्का-फुल्का वर्कआउट भी करना शुरू कर दिया है.
Credit: Instagram @ms.dipika
डायट की बात करें तो दीपिका ज्वार रोटी, एक सब्जी, दाल, चावल और दही ले रही हैं. इसके अलावा उन्हें बिना ज्यादा तेल और मिर्ची का खाना लेना है.
Credit: Instagram @ms.dipika
इसके अलावा दीपिका ने बताया कि वो सलाद को उबालकर ले रही हैं. लेकिन घर पर चुकंदर नहीं था तो इसलिए वो सलाद शाम में खाएंगी.
Credit: Instagram @ms.dipika
ट्रेडमिल पर दीपिका धीमी पेस पर वॉक कर रही हैं. एक घंटे वॉक उन्हें रोजाना करनी है. टारगेटेड थेरेपी की शुरुआत ओरल से की गई है. उनके मुंह में काफी छाले हो गए हैं.
Credit: Instagram @ms.dipika
हालांकि, डॉक्टर ने इसके बारे में उन्हें पहले से ही सचेत कर दिया था. साथ ही वो काफी पानी पी रही हैं. रोजाना नारियल पानी पी रही हैं, जिससे वो खुद को हाइड्रेट रख सकें.
Credit: Instagram @ms.dipika