लिवर कैंसर सर्जरी के बाद परेशान दीपिका, मुंह में हुए छाले, झेल रहीं साइड इफेक्ट्स

13 July 2025

Credit: Instagram @ms.dipika

एक्ट्रेस और यूट्यूबर दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में लिवर कैंसर सर्जरी करवाई है. वो इससे तेजी से रिकवर कर रही हैं. फैन्स भी उनके लिए चिंतित हो रहे हैं. 

दर्द में दीपिका

Credit: Instagram @ms.dipika

पर दीपिका को लेकर शोएब ने एक नया अपडेट दिया था. उन्होंने बताया था कि डॉक्टर्स ने ये चिंता जाहिर की है कि दीपिका पर दोबारा कैंसर का खतरा मंडरा सकता है. 

Credit: Instagram @ms.dipika

पर दीपिका खुद का खूब ख्याल रख रही हैं. उन्होंने टारगेटेड थेरेपी लेनी शुरू कर दी है. इसमें वो अच्छी डायट ले रही हैं. साथ ही हल्का-फुल्का वर्कआउट भी करना शुरू कर दिया है. 

Credit: Instagram @ms.dipika

डायट की बात करें तो दीपिका ज्वार रोटी, एक सब्जी, दाल, चावल और दही ले रही हैं. इसके अलावा उन्हें बिना ज्यादा तेल और मिर्ची का खाना लेना है. 

Credit: Instagram @ms.dipika

इसके अलावा दीपिका ने बताया कि वो सलाद को उबालकर ले रही हैं. लेकिन घर पर चुकंदर नहीं था तो इसलिए वो सलाद शाम में खाएंगी. 

Credit: Instagram @ms.dipika

ट्रेडमिल पर दीपिका धीमी पेस पर वॉक कर रही हैं. एक घंटे वॉक उन्हें रोजाना करनी है. टारगेटेड थेरेपी की शुरुआत ओरल से की गई है. उनके मुंह में काफी छाले हो गए हैं. 

Credit: Instagram @ms.dipika

हालांकि, डॉक्टर ने इसके बारे में उन्हें पहले से ही सचेत कर दिया था. साथ ही वो काफी पानी पी रही हैं. रोजाना नारियल पानी पी रही हैं, जिससे वो खुद को हाइड्रेट रख सकें.  

Credit: Instagram @ms.dipika