पति की इस हरकत से परेशान प्रेग्नेंट दीपिका, शादी के 5 साल बाद खोला राज

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

27 मई 2023

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और शोएब इब्राहिम टीवी टाउन के मोस्ट रोमांटिक और लविंग कपल हैं. 

पति की इस हरकत से परेशान दीपिका

दीपिका और शोएब परफेक्ट कपल गोल्स देते हैं. दोनों के लवी-डबी मोमेंट्स वायरल रहते हैं.

लेकिन ये बात कम ही लोग जानते हैं कि दीपिका और शोएब के बीच लड़ाइयां भी बहुत ज्यादा होती हैं. हालांकि, उनके लड़ाई-झगड़े कभी कैमरे पर नहीं आते हैं.

दीपिका ने फर्स्ट टेली इंडिया को दिए इंटरव्यू में पति शोएब संग अपने रिश्ते पर बात की. दीपिका ने बताया कि उन दोनों के बीच सबसे ज्यादा लड़ाई शोएब के फोन की वजह से होती है. 

दीपिका कक्कड़ ने इंटरव्यू में कहा कि वो शोएब के मोबाइल फोन यूज करने की आदत से सबसे ज्यादा परेशान रहती हैं.

एक्ट्रेस का कहना है कि शोएब हर वक्त सिर्फ अपने फोन में ही बिजी रहते हैं. कई बार जब ज्यादा हो जाता है, तो उनका गुस्सा फूट पड़ता है और फिर दोनों के बीच घमासान होता है.  

लड़ाई के बाद शोएब थोड़ा डर जाते हैं और 2-3 दिन तक दीपिका के सामने फोन कम यूज करते हैं, लेकन फिर से उनकी वही साइकिल रिपीट होती रहती है.

शोएब इब्राहिम ने बताया कि वो दीपिका से उस समय मिले थे, जब वो अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रहे थे, तब दीपिका ने उनकी मदद की थी.

शोएब इब्राहिम और दीपिका जल्द ही पेरेंट क्लब में शामिल होने वाले हैं. दीपिका प्रेग्नेंट हैं और अपने पहले बेबी के जन्म के लिए सुपर एक्साइटेड हैं.