5 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

दूसरी शादी, प्रेग्नेंसी पर लोग कर रहे भद्दे कमेंट्स, दीपिका कक्कड़ का फूटा गुस्सा, Video

दीपिका का फूटा गुस्सा

प्रेग्नेंट दीपिका कक्कड़ ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लोगों को खरी- खोटी सुनाती दिख रही हैं.

दीपिका की प्रेग्नेंसी, दूसरी शादी और पति शोएब इब्राहिम को लेकर लोग भद्दे कॉमेंट्स कर रहे हैं. 

दीपिका का कहना है कि कॉमेंट्स इतने खराब हैं कि पढ़कर भी गुस्सा आ रहा है.

एक्ट्रेस ने कुछ कॉमेंट्स पढ़कर भी सुनाए. कहा कि ये वो लोग हैं जो लाइफ में फ्रस्टेट हो चुके हैं.

हाल में ही दीपिका की शादी की पांचवी सालगिरह थी तो ऐसे में भी लोगों ने शोएब के लिए काफी खराब कॉमेंट्स किए.

दीपिका ने कहा कि मेरे पास्ट को बीच में लाया जा रहा है.

"आप मेरे अतीत के बारे में जानते ही क्या हैं? मैं कितने दर्द से गुजरी हूं."

दीपिका ने यह भी कहा कि कुछ लोगों का कहना है कि वो नौटंकी करती हैं.

पर आखिर में दीपिका ने कहा कि इन पागल ट्रोल्स के बीच मेरे कुछ फैन्स भी हैं जो लगातर मुझे सपोर्ट करते हैं.

इन सभी फैन्स को दीपिका ने शुक्रिया कहा और वीडियो खत्म कर दिया.