मां बनने के बाद दीपिका कक्कड़ खुद को भूल बेटे की परवरिश में बिजी हो गई हैं. आजकल शोएब ने भी शो से ब्रेक ले लिया है.
पति-पत्नी मिलकर अपने नन्हे राजकुमार का ख्याल रख रहे हैं. कपल बेबी को पैंपर करने का कोई मौका नहीं छोड़ता है.
सोशल मीडिया पर दीपिका-शोएब और उनके बच्चे को फैंस बेशुमार प्यार देते हैं. लेकिन कुछ हेटर्स हैं जो कपल को ट्रोल करने का एक मौका नहीं छोड़ते.
ऐसे ही कुछ यूजर्स ने दीपिका को बेटे को खुद से अलग सुलाने पर ट्रोल किया था. रुहान को कॉट में सुलाने पर वो नाराज हुए थे.
1 महीने के बेटे को खुद के साथ ना सुलाकर, अलग कॉट में सुलाना यूजर्स को पसंद नहीं आया. बस फिर क्या था, ये लोग एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे.
पति शोएब के व्लॉग में दीपिका ने हेटर्स को बातों बातों में जवाब दे डाला है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो रुहान को अपने साथ ही सुलाते हैं.
दीपिका के घर में देव भैया का बर्थडे सेलिब्रेट हो रहा था. इस खुशी के मौके पर एक्ट्रेस मटन बना रही थीं. किचन में दीपिका-शोएब बात कर रहे थे.
दीपिका ने बताया कि वो काफी दिनों बाद किचन में कुकिंग कर रही हैं. रुहान के पैदा होने के बाद उन्हें वक्त नहीं मिलता.
शोएब ने कहा कि अभी रुहान गहरी नींद में सो रहा है. दीपिका तब कहती हैं- सिर्फ यही वक्त है जब रुहान कॉट में सोता है. वरना रात में उसे वहां सुलाना संभव नहीं है.
शोएब ने भी कहा कि रात में रुहान उन दोनों के साथ ही सोता है. उम्मीद है कपल के हेटर्स को उनका जवाब मिल गया होगा.