फेक प्रेग्नेंट कहने वालों पर भड़कीं दीपिका, बोलीं- नहीं दिखाऊंगी बेबी बंप

1 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ उन हीरोइनों में शुमार हैं जिनकी प्रेग्नेंसी पर सवाल उठे. उनके बेबी बंप को फेक बताया गया.

हेटर्स पर भड़कीं दीपिका

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ऐसे क्रेजी कमेंट्स पर रिएक्ट किया है. ऐसी बातें कहने वालों को दीपिका ने जवाब दिया है.

वे कहती हैं- सेलेब्रिटी होने का ये मतलब नहीं कि आप अपसेट नहीं होते. हमें भी बुरा लगता है. मेरी प्रेग्नेंसी को फेक बताने वाले कमेंट सबसे क्रेजी थे.

बस इसलिए कि मैंने दुनिया को बिना कपड़ों के बेबी बंप नहीं दिखाया. लोग आरोप लगा रहे कि मैं प्रेग्नेंसी का नाटक कर रही हूं.

मैंने अपना बेबी बंप ओपनली नहीं दिखाया, बस इसलिए मेरी प्रेग्नेंसी फेक हो गई. और मैं इसे दिखाऊंगी भी नहीं. 

फेक प्रेग्नेंसी के खोखले दावों को गलत साबित करने के लिए मैं बेबी बंप नहीं दिखा सकती. मुझे लगता है इन लोगों की जिंदगी में शांति की कमी है.

दीपिका का कहना है कि ऐसे लोग किसी को खुश नहीं देख सकते. दूसरों की खुशियों से ये लोग जलते हैं.

दीपिका अपने पहले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उनका इससे पहले मिसकैरिज हो चुका है. 

उन दर्द भरे दिनों में शोएब ने पत्नी का पूरा ख्याल रखा था. दीपिका को पहला बच्चा खोने के गम से उबरने में काफी वक्त लगा था.