12 April, 2023 PC: Instagram

'अपने बच्चे की चिंता नहीं?', प्रेग्नेंट दीपिका पर यूजर ने उठाए सवाल, शोएब बोले- हर मां को...

शोएब ने दिया यूजर को जवाब

टीवी एक्टर शोएब अक्सर फैंस संग चिटचैट करते हैं. हाल ही में उन्होंने Ask Me सेशन रखा. जहां लोगों के सवालों के जवाब दिए.

Pic Credit: Getty Images

यूजर्स ने शोएब से उनके शो, लुक्स, सिक्स पैक एब्स और पेरेंटहुड पर सवाल पूछे. एक शख्स ने दीपिका से जुड़ा सवाल किया.

Pic Credit: Getty Images

यूजर ने लिखा- क्यों दीपिका प्रेग्नेंसी फेज में अनहेल्दी चीजें खाती हैं? क्या उन्हें अपने बच्चे की चिंता नहीं है?

Pic Credit: Getty Images

इसके जवाब में शोएब लिखते हैं- हर मां अपने बच्चे का ख्याल रखती है. जरूरी न्यूट्रिशन दीपिका लेती हैं. और फिर प्रेग्नेंसी है जो दिल करता है खाती है.

Pic Credit: Getty Images

''वो अपना समय एंजॉय कर रही है और खुश रह रही है.'' उम्मीद है एक्टर के इस जवाब ने यूजर की दीपिका को लेकर चिंता दूर कर दी होगी.

Pic Credit: Getty Images

एक्ट्रेस अपने व्लॉग में अक्सर कुछ ना कुछ लजीज आइटम बनाती रहती हैं. उन्हें खाना बनाने का बेहद शौक है.

Pic Credit: Getty Images

प्रेग्नेंसी पीरियड में शोएब पत्नी दीपिका की सारी जरूरतों का अच्छा सा ध्यान रख रहे हैं. उन्हें पैंपर करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे.

Pic Credit: Getty Images

शोएब इब्राहिम को अगर परफेक्ट पति कहें तो गलत नहीं होगा. वे कई मौकों पर पत्नी की ढाल बनते दिखे हैं.

Pic Credit: Getty Images

कपल और उनका पूरा परिवार घर में आने वाले नन्हे मेहमान को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं. दीपिका ये फेज एंजॉय कर रही हैं.

Pic Credit: Getty Images

पिछले दिनों कपल बेबीमून पर गया था. सोशल मीडिया पर दीपिका की बेबी बंप दिखाते हुए कई तस्वीरें वायरल हैं.

Pic Credit: Getty Images