टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद और शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम बीते कुछ दिनों से अपने मायके यानी मुंबई में रह रही हैं.
शादी के बाद बदली सबा की जिंदगी
सबा के साथ उनके पति खालिद नियाज भी मुंबई में रह रहे हैं. दोनों मुंबई में भी एक दूसरे संग खास टाइम गुजारने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.
अब सबा इब्राहिम नए VLOG में मुबंई की तेज बारिश में बैंक के चक्कर लगाते हुए नजर आईं. घर आने के बाद सबा ने परिवार के लिए बिरयानी भी बनाई.
डिनर करने के बाद सबा पति संग कॉफी पीने के लिए आउटिंग पर गईं. लेकिन घर वापस लौटने के बाद खालिद काफी थका हुआ महसूस करने लगे. ऐसे में सबा ने अपने पति के पैर दबाए.
हालांकि, बारिश में भीगने की वजह से सबा के पैरों में भी दर्द होने लगा. वो खुद भी काफी परेशान-और थकी हुई दिखाई दीं.
अगले दिन सुबह उठकर सबा ने पति के लिए गरमा-गरम पराठे बनाएं. सबा की कुकिंग से खालिद बहुत खुश नजर आए, उन्होंने कहा कि जिसकी शादी नहीं हुई है वो शादी कर लें, गरम-गरम खाना मिलेगा.
इसके बाद भतीजे रूहान के एक महीने का होने पर सबा इब्राहिम ने क्यूट सरप्राइज प्लान किया. सबा ने केक के साथ रूहान के लिए स्पेशल जश्न मनाया.
सबा इब्राहिम की बात करें तो वो एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन होने के साथ एक फेमस यूट्यूबर भी हैं. सबा की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
शादी के बाद सबा इब्राहिम मुंबई की लग्जरी लाइफ छोड़कर गांव में बस गई हैं. वो पति के साथ खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं.