टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद और शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम शादी के बाद गांव में बस गई हैं.
सबा ने गांव के घर को किया रेनोवेट
सबा की ससुराल मौहदा में है. पति खालिद नियाज और सास-ससुर संग सबा गांव के घर में ही रहती हैं.
सबा ने गांव की जिंदगी में खुद को पूरी तरह से ढाल लिया है. चूल्हे पर खाना पकाने से लेकर खेतों में फसल तोड़ने तक, सबा हर काम को खुशी-खुशी करती हैं.
लेकिन मुंबई के शानदार घर में रहने वाली सबा को गांव में ससुराल का घर इतना पसंद नहीं था. ऐसे में उन्होंने अपने गांव के घर का रेनोवेशन करके उसे मुंबई जैसे घर की तरह शानदार बना दिया है.
सबा ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में दिखाया कि किस तरह गांव में ससुराल के घर के एक हॉल को उन्होंने रेनोवेट करके उसे एलीगेंट लिविंग रूम में बदल दिया.
सबा ने अपने नए लिविंग रूम की झलक भी दिखाई. उन्होंने दीवारों को फ्लोरल प्रिंटेड वॉलपेपर से सजाया.
लिविंग रूम में सबा ने नया सोफा रखा, उसे डेकोरेटिव आइटम से सजाया. फिर अंत में उन्होंने अपने लिविंग रूम का टूर भी फैंस को दिया.
गांव के आशियाने को अपने सपनों के महल की तरह सजाकर सबा बेहद खुश दिखीं. सबा के पति ने भी उनकी तारीफ की.
सबा इब्राहिम की बात करें तो वो एक फेमस यूट्यूबर हैं. यूट्यूब पर उनके Vlogs वायरल रहते हैं.
बता दें कि सबा के भाई शोएब इब्राहिम एक फेमस एक्टर हैं. वो ससुराल सिमर का, अजूनी जैसे शोज में दिख चुके हैं. वहीं उनकी भाभी दीपिका कक्कड़ भी टीवी की बड़ी एक्ट्रेस हैं. हालांकि, मां बनने के बाद वो ब्रेक पर हैं.