दीपिका कक्कड़ की ननद और शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम इन दिनों गांव में हैं. सबा अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाने के लिए मौदहा गई थीं.
सबा की अम्मी और कजिन्स रिजा-रिहान भी उनके साथ गांव में हैं. एनिवर्सरी का जश्न मनाने के बाद अब सबा को गांव से दोबारा मुंबई लौटना था.
मुंबई वापस आने के लिए सबा अपनी अम्मी, नानी, खाला और पूरे परिवार के साथ मौदहा से झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचीं.
लेकिन जब वो स्टेशन पहुंचीं तो उन्हें ट्रेन में सीट नहीं मिली. 8 लोगों के लिए सिर्फ 1 सीट ही खाली थी. इसलिए सबा को मुंबई जाने वाली ट्रेन छोड़नी पड़ी.
इसके बाद छठ पूजा पर भारी भीड़ होने की वजह से सबा और उनके परिवार को दूसरी ट्रेनों में भी जगह नहीं मिली. थक-हारकर सबा को पूरे परिवार समेत फिर से मौदहा वापस लौटना पड़ा.
व्लॉग में सबा के पति ने कहा कि वो लोग चार दिनों से ट्रेन का टिकट बुक कराने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन छठ की वजह से उनकी टिकट्स कंफर्म नहीं हुईं.
आखिर में उन्होंने वेटिंग में टिकट कराईं. लेकिन जब वो रेलवे स्टेशन पहुंचे तो, टीटी ने उन्हें सीट नहीं दी. इसलिए उन्हें वापस मौदहा आना पड़ा.
सबा इब्राहिम की बात करें तो वो एक बड़ी यूट्यूबर हैं. सोशल मीडिया से सबा तगड़ी कमाई करती हैं. हालांकि, शादी के बाद वो मुंबई की आलीशान जिंदगी छोड़कर गांव में बस गई हैं.