गांव की गलियों में पहली वेडिंग एनिवर्सरी का जश्न मनाएंगी सबा, पति ने मांगे पैसे, बोले- हमारा भला...

4 OCT 2023

Credit: Saba Ibrahim Youtube

दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम अपने पति संग गांव लौट गई हैं. गांव में सबा ससुरालवालों संग काफी अच्छा टाइम स्पेंड कर रही हैं. 

गांव में जश्न मनाएंगी सबा 

सबा की नवंबर में फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी है, जिसका जश्न वो गांव में ही मनाएंगी. सबा ने एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के लिए गांव में हॉल भी बुक कर लिया है. 

श्वेता तिवारी 

सबा के पति खालिद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी हमारी शादी की सालगिरह में आए, वो गिफ्ट लेकर ना आए, बल्कि हमें पैसे दे दे. 

श्वेता तिवारी 

खालिद बोले कि सेलिब्रेशन में हमारा बहुत पैसा खर्च हो रहा है, पैसे देंगे तो हमारा कुछ भला हो जाएगा.

श्वेता तिवारी 

सबा बोलीं कि एनिवर्सरी के फंक्शन में स्टेज भी होना चाहिए, जहां पर हम गिफ्ट्स कलेक्ट करेंगे, लेकिन उनके पति खालिद बोले-अब हम नए दूल्हा-दुल्हन नहीं हैं. 

श्वेता तिवारी 

सबा ने घर आकर अपने घर की सफाई की. सफाई करते-करते उनका बुरा हाल हो गया. वो काफी थक गईं.

श्वेता तिवारी 

सबा ने इसके बाद गांव में एक शादी भी अटेंड की. गांव की गली-मौहल्ले में सबा ने वहां के लोगों संग खूब फोटोज क्लिक कराईं. शादी अटेंड करके सबा काफी खुश नजर आईं. वो पति और अपनी सास संग शादी में गईं.

श्वेता तिवारी 

सबा के नए व्लॉग पर फैंस उन्हें फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी की एडवांस में बधाइयां और हमेशा साथ में खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं.

श्वेता तिवारी 

सबा की बात करें तो वो एक मशहूर यूट्यूबर हैं. एक्ट्रेस के व्लॉग चर्चा में रहते हैं. सबा टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद हैं. 

श्वेता तिवारी 

यूट्यूब और सोशल मीडिया से सबा तगड़ी कमाई करती हैं. वो अपने मायके और ससुराल दोनों का ख्याल रखती हैं. 

श्वेता तिवारी