मशहूर यूट्यूबर और टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम, खालिद नियाज संग लव मैरिज करने के बाद गांव में बस गई हैं.
भोपाल घूम रहीं सबा
सबा गांव में पति और ससुरालवालों संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं. हालांकि, वो मुंबई आती-जाती रहती हैं.
गांव मौदहा की गलियों और खेतों में घूमने के बाद अब सबा पति को भोपाल घुमा रही हैं, जहां वो बचपन में अपने परिवार संग रहती थीं.
भोपाल आकर सबा ने अपनी खाला (मासी) को सरप्राइज दिया और फिर अपने पति खालिद को पूरे भोपाल की सैर कराई.
सबा ने पति खालिद को अपने बचपन का मौहल्ला, अपना स्कूल, पुराना घर सबकी झलक दिखाई.
उन्होंने भोपाल में बोटिंग के मजे भी लिए. अपनी एनिवर्सरी के लिए काफी शॉपिंग भी की.
भोपाल आकर सबा काफी खुश नजर आईं. उनके पति खालिद को भी अपनी ससुराल में लोगों से काफी प्यार मिला, जिसकी उन्होंने तारीफ की.
बता दें कि सबा इब्राहिम टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन हैं. सबा एक फेमस यूट्यूबर भी हैं.
सोशल मीडिया पर सबा की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके VLOG वायरल रहते हैं. आपको सबा कितनी पसंद हैं?