दीपिका कक्कड़ की डिलीवरी के बाद उनकी ननद सबा इब्राहिम ने पति और ससुरालवालों संग गांव में बकरीद मनाई.
सबा ने गांव में मनाई ईद
शादी के बाद ये पहली ईद है, जिसका जश्न सबा ने गांव में ससुरालवालों संग मनाया, क्योंकि पहली ईद के समय सबा मुंबई में थीं, उनका मिसकैरेज हुआ था.
लेकिन अब ससुराल में बकरीद का जश्न मनाकर सबा काफी खुश हैं. ईद के खास मौके पर बुआ बनने से सबा की खुशी डबल हो गई है.
सबा ने अपने लेटेस्ट व्लॉग अपने सभी चाहनेवालों को ईद की मुबारकबाद दी. सबा को उनकी सास और ननद से ईदी भी मिली.
बकरीद के मौके पर सबा ने ससुराल में बिरयानी और जरदे का मजा लिया. खाना खाने के बाद उन्होंने पति संग घर की छत पर फोटोशूट कराया.
बकरीद पर सबा ने पिंक कलर का शरारा सूट पहना. शरारा सूट पहनकर वो गांव की गलियों में घूमती नजर आईं. अपनी नानी से मिलने भी पहुंचीं.
नानी-खाला से मिलने के बाद सबा इब्राहिम अपनी बुआ को बकरीद की मुबारकबाद देने पहुंची.
घर आने के बाद सबा के पति सनी के दोस्तों ने भी उन्हें ईदी दी. लेकिन सबा पति से शिकायत करती नजर आईं.
दरअसल, सबा की गांव में ये पहली ईद थी, लेकिन सनी ने सबा को ईदी नहीं दी, जिसकी सबा ने शिकायत की.
लेकिन ईद के मौके पर सनी अपनी पत्नी को भला कैसे नाराज कर सकते थे. सनी ने सबा को ईदी में चूड़ियां गिफ्ट कीं, जिन्हें पाकर सबा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
सबा इब्राहिम की ईद का जश्न आपको कैसा लगा?