गांव में आधी रात को खाना पका रहीं सबा,पर हो गई गड़बड़, खूब रोईं, फिर पति ने...

2 OCT 2023

Credit: Saba Ibrahim Youtube

दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम अपने पति संग मुंबई से गांव लौट गई हैं. गांव आकर सबा ने ससुरालवालों संग ईद मिलाद-उन-नबी मनाई. 

गांव में क्यों रोईं सबा?

ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर सबा ने गांव में खूब मजे किए. उन्होंने हाथों में मेहंदी रचाई.

सबा ने पति संग मिलकर घर को लाइटों से भी सजाया. खास मौके पर सबा ने आधी रात में खीर, दही बड़े भी बनाए.

सबा सास और पति संग मौदहा में मेले में घूमने गईं. मेले में उन्होंने झूले पर खूब मजे किए.

इसके बाद सबा ने ससुरालवालों के लिए मटन कोरमा बनाया. लेकिन उनसे कुकिंग में बड़ी गड़बड़ हो गई.

सबा का सारा मटन कोरमा बुरी तरह जल गया. खाना जलने पर वो रोने लगीं. वो काफी परेशान नजर आईं.

लेकिन सबा के पति खालिद नियाज ने उनकी हिम्मत बढ़ाई और फिर सबा ने दोबारा से सास-ससुर के लिए मटन कोरमा बनाया. 

सबा के सास-ससुर और पति को उनका बनाया हुआ खाना काफी पसंद आया. सबने उनके खाने की तारीफ भी की. तारीफ सुनकर सबा खुश हुईं. 

लेकिन खाना बनाते-बनाते सबा का बुरा हाल हो गया. वो काफी थक गईं. उन्होंने कहा-शाम के 4 बजने को आए हैं और फाइनली मैंने दोबारा मटन बना ही लिया. मैंने हिम्मत नहीं हारी. 

सबा इब्राहिम की बात करें तो वो टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद हैं.

सबा एक फेमस यूट्यूबर भी हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. आप सबा के Vlogs देखते हैं?