आलीशान जिंदगी छोड़ गांव में खाना पका रहीं सबा, रिक्शा में की सवारी, हुआ ऐसा हाल 

11 Sept 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम एक बार फिर मुंबई से गांव लौट गई हैं. सबा गांव में ही पति और सास-ससुर संग जिंदगी जी रही हैं. 

शादी के बाद बदली सबा की जिंदगी

सबा ने गांव जाकर अपने घर में नया किचन तैयार किया. नए किचन में उन्होंने पति और ससुरालवालों के लिए छोले चावल बनाए. 

छोले-चावल बनाते समय सबा काफी घबरा रही थीं. उन्हें लग रहा था कि वो ठीक से बना भी पाएंगी या नहीं. 

हालांकि, सबा का बनाया हुआ खाना उनके पति और ससुरालवालों को काफी पसंद आया. सभी उनसे इंप्रेस दिखे.

इसके बाद सबा अपने सास-ससुर और पति संग कानपुर की सैर पर गईं. यहां से उन्होंने अपने घर के रेनोवेशन के लिए फर्नीचर और पर्दे खरीदे. 

सबा ने पति संग कानपुर के खाने का भी मजा लिया और साथ में लस्सी भी पी, जो उन्हें काफी पसंद आई. कानपूर में सबा ने रिक्शा की सवारी भी की. 

बता दें कि खालिद नियाज से शादी के बाद सबा इब्राहिम मुंबई की आलीशान जिंदगी छोड़कर गांव में बस गई हैं.

सबा गांव की जिंदगी में पूरी तरह ढल गई हैं. वो कभी चूल्हे पर खाना पकाती नजर आती हैं, तो कभी खेतों में फसल तोड़ती. 

हालांकि, सबा मुंबई में अपनी अम्मी और भाई-भाभी से मिलने आती रहती हैं. वो पति खालिद संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं. 

सबा इब्राहिम की बात करें तो वो एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन होने के साथ एक फेमस यूट्यूबर भी हैं. सबा की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है.