सबा की ससुराल में हुई दोस्तों की दावत, फिर किसने मचाया हड़कंप? खूब हुईं परेशान

3 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दीपिका कक्कड़ की ननद सबा की ससुराल गांव में है. पति और पूरे परिवार के साथ वह वहीं रहती हैं. 

सबा हुईं परेशान

यूट्यूब पर अक्सर ही सबा अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजों के बारे में फैन्स को अपडेट देती हैं.

इस बार जो वीडियो सबा ने शेयर किया, उसमें उन्होंने दिखाया कि घर पर दोस्तों की दावत उन्होंने रखी थी.

साथ ही कुछ परिवार के लोग भी बाहर से आए थे जो दावत का हिस्सा रहे. छुट्टी वाले दिन वह घूमीं-फिरीं और घर आ गईं.

मिसकैरिज के बाद सबा वैसे तो ज्यादा काम नहीं कर पाती हैं, लेकिन बैठकर उन्हें काम करने में दिक्कत नहीं. 

दावत में सबा ने सलाद, फ्रूट्स वगैराह बैठकर काटे. किचन का थोड़ा-बहुत काम संभाला और दिन गुजर गया.

अगले दिन सबा अपने एक रिश्तेदार के यहां गईं. साथ ही उनकी नानी (अम्मा) सबा के ससुराल पहली बार पहुंचीं.

गले लगाकर नानी ने आशीर्वाद दिया. आराम किया और वह बच्चों के साथ वापस लौट गईं. 

पर इतनी ही देर में सबा के रूम और किचन एरिया में बंदरों ने आकर आतंक मचा डाला. 

बंदरों ने सबा के रूम में सारी नमकीन बिखेर दी. किचन से आम ले गए. अंगूर खा गए और काफी नुकसान कर गए. 

वीडियो में सबा गांव में बंदरों से होने वाली परेशानी के बारे में बताती हैं. पहली हंसती हैं, फिर कहती हैं कि बंदर घर के अंदर आ जाते हैं और सब तहस-नहस कर देते हैं.