जूतों के साथ अनारकली सूट, खेत में पति संग दीपिका की ननद की मस्ती, हुई ट्रोल

20 NOV 2023

Credit: @sabaibrahim

शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम इन दिनों अपने होम टाउन मौदहा में हैं. 

सबा हुईं ट्रोल

जहां वो अपने पति संग खूब घूम रही हैं और खेतों में जाकर मस्ती कर रही हैं. उन्होंने फोटो भी शेयर की है.

सबा ने एक फोटो की जहां वो पिंक हेवी अनारकली सूट पहने नजर आईं. लेकिन इसके साथ उन्होंने स्पोर्ट शूज पहने हुए थे. 

वहीं पति सनी ने उनके सिर पर भूस का ढेर रखे दिखे. फोटो पोस्ट कर सबा ने लिखा- किन्ना सोना देश है मेरा.

फोटो तो फैंस को बेहद प्यारी लग रही है. लेकिन सबा का स्टाइल यूजर्स को जरा भी पसंद नहीं आया. कमेंट बॉक्स में सबा जमकर ट्रोल हो रही हैं. 

यूजर्स उन्हें उनके फैशन सेंस के लिए खरी खोटी सुना रहे हैं. एक ने लिखा- इस ड्रेस के साथ ऐसे जूते कौन पहनता है. 

वहीं एक और ने लिखा- खेत जाने के लिए इतना भारी सूट पहनती हो. वो भी साथ में जूते. वैसे तो सिंपल दिखती हो. 

सबा ने हाल ही में अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है. इसकी तैयारी वो एक महीने से कर रही थीं. 

सबा पति संग फिलहाल मौदहा में ही हैं. वहां उनका नया घर भी बन रहा है. व्लॉगर मुंबई भी आती जाती रहती हैं.