मिसकैरिज के बाद ससुराल लौटीं दीपिका की ननद, मां मिलकर जाते हुए हुईं इमोशनल

21 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम का कुछ समय पहले ही मिसकैरिज हुआ है.

सबा हुईं इमोशनल

इस दुख से वह धीरे-धीरे बाहर आ रही हैं. हालांकि, बॉडी अभी भी सबा की काफी वीक है. 

हाल ही में वह अपने पति संग ससुराल लौटी हैं. पर ससुराल जाने से पहले सबा परिवार के बच्चों के साथ मुंबई के एक मॉल गई थीं.

सबा ने एक व्लॉग शेयर किया है, जिसमें मॉल में की मस्ती की कुछ झलकियां उन्होंने शेयर कीं.

इसके साथ ही ससुराल जाने के लिए पैकिंग का भी वाकया उन्होंने उस व्लॉग में शेयर किया है.

ससुराल जाने से पहले सबा पूरे परिवार से मिलकर गईं. साथ ही भाभी दीपिका से कहकर गईं कि वह अपना ख्याल रखें. 

मां से मिलकर जाते हुए सबा थोड़ी इमोशनल हो गईं. हालांकि, पति ने उन्हें कहा कि वह रोज अपनी मां को वीडियो कॉल के जरिए मिल सकती हैं तो इसलिए इमोशनल न हों.

इसके साथ ही इस व्लॉग में सबे ने यह भी दिखाया कि उनकी अम्मी ने उन्हें खाना पैक करके दिया ता जो वह अपने शौहर के साथ एन्जॉय करती गईं.

सबा की तबीयत अभी पूरी तरह ठीक नहीं. वह जल्द ही पहले की तरह रोज व्लॉग अपने फैन्स संग शेयर करेंगी, ऐसा उन्होंने वादा किया है.